Search This Blog

Wednesday, May 19, 2010

रौब मारने की आदत

अगर पति या पत्नी या कुटुंब में और कोई आँखें दिखाए या "ऐसा काम कर दो वर्ना....." ऐसा बोलकर बार बार व्यर्थ रौब मारता हो तो वो व्यक्ति जब उठे, बैठे, खाए, पिये तो उसके सिर के पीछे एकटक देखो और जो शब्द या बात बार-बार बोलकर रौब मारता है, वो शब्द दोहराते हुए उसकी आदत की काट कर दो । जैसे पति अगर बोले - "जल्दी खाना दो वर्ना........" तो पत्नी सिर के पीछे चोटी वाले स्थान में एकटक देखते हुए बोले "वर्ना ....वर्ना क्या वर्ना वर्ना फालतू बात बोलते हो , क्या वर्ना वर्ना" ऐसा करते हुए उसी शब्द या बात को दोहराए तो वो आदत चली जाएगी ।


Dombivali 17th May 2010

No comments: