Search This Blog

Thursday, June 24, 2010

नकसीर

जिसको नकसीर निकलती है, तो उसके लिए पुदीना, हरा धनिया पीस के माथे पे लेप करें और रात को आंवला, धनिया का चूर्ण भिगो के रखें और सुबह पियें, ठीक हो जायेगा । तुलसी या हरा धनिया की २ बूंद रस नाक में डाल दो, नकसीर ठीक हो जाएगी । तरबूज, ठंडी लस्सी, आंवला-मिश्री का घोल पियें ।


Hissar 21st June 2010

पुरानी नकसीर

हरा धनिये का रस २-२ बूंद नाक में डालें अथवा १ मटर से कम कपूर घिस के धनिये के रस में मिलाकर नाक में डालें । पुरानी नकसीर हो तो धनिये का रस माथे पर भी लगायें ।

Delhi-17th Feb. 2011

No comments: