Search This Blog

Saturday, February 18, 2012

आपत्तिनिवारण के लिए ‘शिवसूत्र’ मंत्र

जिस समय आपत्तियाँ आ धमकें, उस समय भगवन शिव के डमरू से प्राप्त १४ सूत्रों को अर्थात् शिवसूत्र मंत्र को एक श्वास मे बोलने का अभ्यास करके इसका एक माला (१०८ बार) जप प्रतिदिन करें| कैसा भी कठिन कार्य हो, इससे शीघ्र सिद्धि प्राप्त होती है| शिवसूत्र मंत्र इस प्रकार है-

अइउण, ॠलृक्, एओड़्, ऐऔच्, हयवरट्, लण्, ञमड़णनम्, झभञ्, घढधश्, जबगडदश्, खफछठथ, चटतव्, कपय्, शषसर्, हल्|

इसी मंत्र के अन्य प्रयोग निम्नानुसार है-

१. बिच्छू के काटने पर इन सूत्रों से झाड़ने पर विष उतर जाता है|

२. जिस व्यक्ति में प्रेत का आवेश आया हो, उस पर उपरोक्त सूत्रों से अभिमंत्रित जल के छीटें मरने से आवेश छूट जाता है तथा इन्हीं सूत्रों को भोजपत्र पर लिख कर गले मे बाँधने से अथवा बाजू पर बाँधने से प्रेतबाधा दूर हो जाती है|

३. ज्वर, तिजारी (ठंड लगकर तीसरे दिन आनेवाला ज्वर), चौथिया (हर चौथे दिन आनेवाला ज्वर) आदि मे इन सूत्रों द्वारा झाड़ने-फूँकने से ज्वर उतर जाता है| अथवा इन्हें पीपल के एक बड़े पते पर लिखकर गले या हाथ पर बाँधने से भी ज्वर उतर जाते हैं|

४. मिर्गी(अपस्मार) होने पर भी इन सूत्रों से झाड़ना चाहिए तथा अभिमंत्रित जल प्रतिदिन पिलाना चाहिए|

"Shivsutra" mantra for eliminating troubles

When you are surrounded by problems, recite the 14 sutras which emanated from Lord Shiva's Damru, practice reciting this "Shivsutra" mantra in one breath, and do one mala Japa (108 times) everyday. You will achieve quick success irrespective of the complexity of the task. "Shivsutra" mantra is as follows:

अइउण, ॠलृक्, एओड़्, ऐऔच्, हयवरट्, लण्, ञमड़णनम्, झभञ्, घढधश्, जबगडदश्, खफछठथ, चटतव्, कपय्, शषसर्, हल्|



This mantra can also be applied as follows-
1. Whisking using this mantra relieves the poison of a scorpion bite.
2. If a person is plauged by spirits, spraying water that has been charged by this mantra ensures freedom. Writing this mantra on Bhojpatra and wrapping around the neck or around the arms, helps avoid any impediments caused by spirits.
3. For Fever, Tijri (Fever accompanied after 3 days of cold), Chauthiya (Fever every four days), others , fever receedes away by whisking or blowing using these sutras. Writing this mantra on Peepal leaves and wrapping around the neck or around the arms, also ensures relief from fever.
4. During epilepsy also, one should be whisked by this Sutras and must be daily offered water charged by this Sutras.

-Rishi Prasad April 2004 ( No 136)

1 comment:

Anonymous said...

plz can somebody upload audio for this as prnounciation...of this is too difficult