Search This Blog

Wednesday, March 14, 2012

चाकलेट से सावधान :-

ये बहुराष्टीय कंपनियों की साजिश ,चाकलेट डे मनाने की क्या जरुरत हैं , चाकलेट में कितना कितना नुकसान होता है आप सुनोगे तो चाकलेट बनाने वालो को मारोगे ! ये आपके बच्चो के दुश्मन हैं ,आपकी जेब के और आपके बच्चो की सेहत के दुश्मन हैं ! चाकलेट में क्या क्या पड़ता है पता हैं आपको ? ,कैसी कैसी हानियाँ होती हैं चाकलेट से, एक तो मानसिक व्यघ्रता और क्रोध हो जाता है चाकलेट खाने वाले बच्चो को,ऐसी ऐसी चीजे पड़ती हैं ,और दूसरा माइग्रेन ,सिर दर्द की और पेट दर्द की बीमारियाँ चाकलेट खाने से आती हैं ये संशोधन रिपोर्ट के आधार से पढ़कर बता रहा हूँ ! तीसरा मानसिक उत्तेजना और चौथा डिप्प्रेशन मानसिक अवसाद और पांचवा जोड़ो का दर्द ,दांतों के रोग चाकलेट खाने वाले बच्चो को होते हैं , इसलिए समिति को मैंने बोला कि टाफियां बनाओ और टाफियों में तुलसी के बीज डालो !

Listen Audio

- पूज्य बापूजी Amalner 14th Feb' 2012

No comments: