Search This Blog

Monday, December 23, 2013

बुद्धि, शक्ति व नेत्रज्योति वर्धक प्रयोग

हेमंत ऋतू में जठराग्नि प्रदीप्त रहती है | इस समय पौष्टिक पदार्थों का सेवन कर वर्षभर के लिए शारीरिक शक्ति का संचय किया जा सकता है | निम्नलिखित प्रयोग केवल १५ दिन तक करने से शारीरिक कमजोरी दूर होकर शरीर पुष्ट व बलवान बनता है, नेत्रज्योति बढती है तथा बुद्धि को बाल मिलता है |

सामग्री : बादाम ५ ग्राम, खसखस १० ग्राम, मगजकरी (ककड़ी, खरबूजा, तरबूज, पेठा व लौकी के बीजों का समभाग मिश्रण) ५ ग्राम, कालीमिर्च ७.५ ग्राम,मालकंगनी २.५ ग्राम, गोरखमुंडी ५ ग्राम |

विधि : रात्रि को उपरोक्त मिश्रण कुल्हड़ में एक गिलास पानी में भिगोकर रखें | सुबह छानकर पानीपी लें व बचा हुआ मिश्रण खूब महीन पीस लें | इस पिसे हुए मिश्रण को धीमी आँच पर देशी घी में लाल होने तक भुने | ४०० मि.ली. दूध में मिश्री व यह मिश्रण मिला के धीरे-धीरे चुसकी लेते हुए पियें |

१५ दिन तक यह प्रयोग करने से बौद्धिक व शारीरिक बल तथा नेत्रज्योति में विशेष वृद्धि होती है | इसमें समाविष्ट बादाम, खसखस व मगजकरी मस्तिष्क को बलवान व तरोताजा बनाते हैं | मालकंगनी मेधाशक्तिवर्धक है | यह ग्रहण व स्मृति शक्ति को बढाती है एवं मस्तिष्क तथा तंत्रिकाओं को बाल प्रदान करती है | अत: पक्षाघात (अर्धांगवायु), संधिवात, कंपवात आदि वातजन्य विकारों में, शारीरिक दुर्बलता के कारण उत्पन्न होनेवाले श्वाससंबन्धी रोगों, जोड़ों का दर्द, अनिद्रा, जीर्णज्वर (हड्डी का बुखार) आदि रोगों में एवं मधुमेह के कृश व दुर्बल रुग्णों हेतु तथा सतत बौद्धिक काम करनेवाले व्यक्तियों व विद्यार्थियों के लिए यह प्रयोग बहुत लाभदायी है | इससे मांस व शुक्र धातुओं की पुष्टि होती है |

For improving strength, intelligence and eye sight

Digestive power remain strong in Autumn season. During this period, one should consume nutritional food to help sustain a healthy body for the rest of the year. By the following practice for only 15 days, physical strength, eye sight and intellect can be greatly improved.


Contents: Almond 5 grams, Poppy seeds 10 grams, Magajkari(Cucumber, Rockmelon, Watermelon, Ashgourd and Bottlegourd seeds are mixed in equal proportions) 5 grams, black pepper 7.5 grams, Malkangani 2.5 grams, Gorakhmundi 5 grams


Procedure: Store the above mixture in a pitcher along with a glass of added water. In the morning, drink that water after sieving properly. The sieved mixture is to be finely grounded and then lightly fried in clarified butter till they turn red. Then, take that mixture along with half liter milk, with little rock sugar and drink with slow sips.

Doing this for 15 days will enhance mental, physical faculties and you shall observe a remarkable improvement in eyesight. Equal proportions of almonds, poppy seeds and Magajkari enhance the intellect. Malkangani improves intellectual capabilities. It also improves grasping power and memory retention and provides strength to nerve centres. Thus, in cases of osteoarthritis, hemiphlegia, uncontrollable shaking of body, etc other ailments of Vata, physical weakness, breathing ailments, joint pain, insomnia, fever of bones, etc. including diabetes, all would greatly benefit from this procedure. This would also help those who are engaged in an occupation which requires constant mental work and students. This also enhances muscles and improves sperm count.
- Rishi Prasad Dec' 2013

No comments: